रग्बी और फुटबॉल खिलाड़िओं से ज्यादा फिट है हॉकी खिलाडी
रग्बी और फुटबॉल खिलाड़िओं से ज्यादा फिट है हॉकी खिलाडी
Share:

खेल विशेषज्ञ ने एक तथ्यात्मक शोध में सभी एथलीटों तो शर्मसार कर दिया है. इस शोध ने संखियक रूप से ये सिद्ध कर दिया है की अन्य खिलाड़िओं से ज्यादा फिट हॉकी खिलाडी होते है. लॉफबॉरो विश्वविद्यालय के इस शोध में 2014 के हॉकी विश्व के आंकड़ों की मदत से ये पता लगाया है कि एक मैच के दौरान दौड़कर तय की गई दूरी और दौड़ के दौरान बरकरार रखी गई तीव्रता के हिसाब से हॉकी खिलाडी बेहतर प्रदर्शन दिखाते है. 

आंकड़ों के हिसाब से रग्बी 7 खिलाडी औसतन 94 मीटर दूरी तय करता है और फुटबाल खिलाड़ी इतने समय में 125 मीटर दूरी तय करता है पर हॉकी खिलाड़ी इन सभी से ज्यादा 140 मीटर की दुरी उतने ही समय और तीव्रता से तय करता है.  

फुटबाल खिलाड़ी समय के हिसाब से पूरे मैच के दौरान सिर्फ 9 मिनट पूरी तीव्रता से भागता है. भागते वक्त खिलाडी की हृदय गति 80-90 रहती है जब की हॉकी खिलाड़ी मैच के 30 से 40 फीसदी समय इस अवस्था में बने रहते है.  एक रग्बी खिलाड़ी के लिए ये अकड़ा केवल 20 फीसदी है. मैदान पर हॉकी खिलाड़ी 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भागता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -