आपके बालों और दाढ़ी की देखभाल करेगा आंवला, बनाएं हेयर पैक
आपके बालों और दाढ़ी की देखभाल करेगा आंवला, बनाएं हेयर पैक
Share:

बालों में आपको कई तरह की परेशानी होने लगती है. जैसे बालों का झड़ना, सफ़ेद होना और रुसी होने, जिससे हर कोई परेशान रहता है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आपके घर में एक चमत्कारी चीज है जो इन सब समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है- वह है आंवला. आंवला तेल में जो विटामिन सी होता है वह बाल और स्कैल्प को हेल्दी रखने में सहायता करता है. क्योंकि इसमें आयरन, कैल्सियम, फॉस्फोरस जैसे नूट्रिएन्ट्स होते हैं. आंवला ऑयल पैक बनाने की विधि और इस्तेमाल के तरीके हम आपको बता ने जा रहे हैं जिससे आपको हर परेशानी दूर होगी.  

रूसी को दूर करता है
नियमित तौर पर आंवला हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने पर रूसी से छुटकारा मिलता है. इसमें तुलसी डालने से यह और भी प्रभावकारी बन जाता है.

विधि
* दस तुलसी के पत्तों को पीसकर आंवला तेल के साथ मिला लें.

* स्कैल्प पर इस तेल से अच्छी तरह से मालिश करने के बाद अगले दिन सुबह शिकाकाई से धो लें.

असमय बालों को सफ़ेद होना 
आजकल तो अधिकतर लोगों के बाल कम उम्र में ही पक जाते हैं. आंवला का तेल काले बालों को सफ़ेद होने से बचाता है. 

विधि
* आंवला तेल बालों में अच्छी तरह से लगायें.

* अगले दिन सुबह किसी हर्बल तेल से बालों को धो लें.

* अगर आप जल्दी फल पाना चाहते हैं तो आंवला के तेल में आंवला का पावडर मिलाकर उस पैक को लगायें.

दाढ़ी बढ़ने लगता है

आंवला का तेल लगाने से बाल उगते हैं. इसी गुण के कारण जिनकी दाढ़ी-मूंछ ठीक से नहीं उगती वे इस पैक का नियमित रूप इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल से  दाढ़ी पहले से ज़्यादा बेहतर हो जायेगी.

विधि

* अपने चेहरे पर आंवला तेल का मसाज़ करें.

* बीस मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.

* अच्छे फल के लिए हफ़्ते में चार बार इसका इस्तेमाल करें.

केले के पेस्ट से बनाएं बालों को शाइनी और स्मूथ

बालों के साथ ना करें ये चीज़ें, होता है नुकसान

घुंघराले बालों से हैं परेशान तो इस तरह बनाएं उन्हें आसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -