कला सीमाओं से परे होती है

पाकिस्तानी कलाकारों के अभिनय या फिर उनकी भागीदारी से बनी फिल्मों को रिलीज़ न होने देने के निर्णय पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अड़ी हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के संबंधों में तनाव आने और आतंकी हमले बढ़ने के बाद मनसे ने स्पष्टतौर पर कहा कि वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में नहीं रहने देगी,

जो भी पाकिस्तानी कलाकार थे उन्हें मनसे ने कथित तौर पर देश छोड़ने की चेतावनी दी थी. अब मनसे ने फिल्म ए दिल है मुश्किल की रीलीज़ पर हमला किया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का कहना है कि वह ए दिल है मुश्किल की रिलीज़ महाराष्ट्र में नहीं होने देगी. 

मनसे ने धमकीभरे अंदाज़ में कहा है कि दीपावली 29 अक्टूबर को है लेकिन पटाखे 28 अक्टूबर को ही फूटेंगे. अब इस मामले में जानेमाने सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने भी कुछ कहा है. अमजद ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों कि पांबंदी का तो समर्थन करते है. तथा साथ ही कहा कि वह कला सीमाओ से पर होती है.     

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -