भारतीय फिल्म जगत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आज के समय में फैन कौन नहीं है आज हर कोई उनकी अदाकारी और व्यक्तित्व का फैन है, जी हाँ इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.1 करोड़ हो गई है। उन्होंने बॉलीवुड की बहुत सी सफलतम फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है उनकी जोड़ी सभी के साथ में काफी मेल खाती थी. देखा जाए तो महानायक अमिताभ बच्चन सोशलमीडिया साइट्स पर भी काफी सक्रिय रहते है. तथा इस बार इस बार उन्होंने पुराने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान के साथ एक यादगार तस्वीर साझा की है।
इसमें एक मैगजीन कवर पर दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत शख्सियतों में शुमार अभिनेत्री जीनत अमान जिन्हे कि बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिना जाता है और इस कवर पेज पर भी आपको उनका यह अंदाज देखने को मिलेगा। अमिताभ लेटे हुए उनकी कमर में हाथ डाले नजर आ रहे हैं।
आप खुद ही देख लीजिए। अमिताभ कि जोड़ी जीनत के साथ भी काफी पसंद की जाती रही है. 70-80 के दशक में दोनों ने साथ में 'लावारिस', 'रोटी कपड़ा मकान', 'दोस्ताना' और 'पुकार' जैसी कई यादगार फिल्में की हैं. बहरहाल अब जीनत अमन ने फिल्मों से अपनी दुरी बना ली है।