अमिताभ ने बताया कैसे की जा सकती है कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मदद
अमिताभ ने बताया कैसे की जा सकती है कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मदद
Share:

आप जानते ही होंगे इस समय कोरोना वाइरस का ख़तरा बना हुआ है. कोई भी घर से बाहर निकलने के बारे में सोच तक नही रहा है. केवल आम जनता ही नही बॉलीवुड स्टार्स तक अपने अपने घरों में क़ैद हो चुके हैं. ऐसे में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लगातार कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर अकाउंट पर एक सुझाव शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे अस्पतालों की कमी होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मदद की जा सकती है.

 

जी दरअसल अमिताभ बच्चन ने एक शॉट शेयर की है, जिसमें लिखा है, 'एक आइडिया जो सभी सरकारी अधिकारियों को भेजा जा सकता है. इस समय लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेने खड़ी हैं. रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी हैं. हर बोगी में 20 कमरे हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.' इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा है, '3000 ट्रेनों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगों को आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है. अस्पताल ना होने से तो बेहतर है कि इस आइडिया को ही इस्तेमाल कर लिया जाए.'

इसी के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'ये मेरे हिसाब से काफी फायदेमंद आइडिया है. इसे मेरे इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने शेयर किया है. ' आप सभी को बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने सोशल मीडिया पर भारत के कोरोना डैशबोर्ड की जानकारी साझा की थी. उस दौरान उन्होंने बताया था कि 'ये कोरोना वायरस को लेकर अपडेट्स की आधिकारिक वेबसाइट है. ये वेबसाइट हर चार घंटे में अपडेट होती है और इससे भारत के हर राज्य में कोरोना के मरीजों को लेकर अपडेट्स लिया जा सकता है.'

ब्राजील : राष्ट्रपति के ऐलान में नही दिखा कोरोना वायरस का डर

कोरोना वायरस : घर बैठे टाइम पास करेगा निधि झा का ये बोल्ड वीडियो

करीना के ट्रोल होते ही गुस्से से लाल हुए अर्जुन, कहा- 'तू कौन है बे'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -