'दर्द का सामना करना सबसे तकलीफदेह होता है'.....

बॉलीवुड के 73 वर्षीय दिग्गज अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन ने कैंसर पीड़ित एक लड़की का जन्मदिन उसके साथ मनाकर उसके सपने को पूरा किया। ‘वजीर’ फिल्म के 73 वर्षीय स्टार ने हार्दिका से मुलाकात की। हार्दिका ने इच्छा जताई थी कि वह अपने जन्मदिन का केक अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में ही काटेगी।  

इस दौरान बिग बी ने कहा की ‘‘एक लड़की हार्दिका कैंसर से ग्रस्त है और उसे मुझसे से मिलने की इच्छा थी। वह सुंदर एवं विनम्र है और एक ऑक्सीजन कंटेरनर के साथ इधर-उधर जाती है। दर्द एवं खोई हुई आशा के भोलेपन का सामना करना सबसे अधिक मुश्किल है।’’

अमिताभ ने हार्दिका के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं. तस्वीरों में वे साथ मिलकर केक काटते नजर आ रहे हैं. बिग बी ने लिखा, 'दर्द का सामना करना सबसे तकलीफदेह होता है.'उन्होंने आगे लिखा, लेकिन बड़ी बात यह है कि एक मनोकामना पूरी हुई है. एक इच्छा पूरी हुई है और उसके जीवन में एक विशेष दिन में मुस्कान आई है। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -