कल उत्तराखंड में होंगे अमित शाह, करेंगे डोर-टू-डोर संपर्क
कल उत्तराखंड में होंगे अमित शाह, करेंगे डोर-टू-डोर संपर्क
Share:

देहरादून: शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचेंगे। आने वाली 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह रुद्रप्रयाग में लोगों से डोर-टू डोर कांटेक्ट करेंगे। वह प्रातः 11 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। यहां वह रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। तत्पश्चात, डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे। गृहमंत्री छह विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित भी करेंगे।

उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे शाह और नड्डा:-
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार गरमाने को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रोग्राम होंगे। दोनों दिग्गज 28 एवं 30 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे। एक नेता कुमाऊं तथा दूसरे नेता गढ़वाल में चुनावी दौरा करेंगे। इसके अतिरिक्त 30 जनवरी के पश्चात् पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय नेताओं की हॉल मीटिंग भी कराने जा रही है। 

वही पार्टी के एक सीनियर नेता के अनुसार, सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे का प्रोग्राम तैयार किया गया है। जिसमें 28 जनवरी को शाह उत्तराखंड आ रहे हैं। बीजेपी ने राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की हॉल मीटिंग की भी योजना तैयार कर ली है। हर मीटिंग में 150 व्यक्ति मौजूद रहेंगे तथा वर्चुअल माध्यम से पूरी विधानसभा में इसका प्रचार होगा।

पंजाब चुनाव: सिद्धू को घर में ही पटखनी देने का प्लान, अकाली दल ने मजीठिया को बनाया हथियार

टीपू सुल्तान के नाम पर छिड़ा विवाद! BJP के विरोध पर बोले संजय राउत- ये सब इतिहासचार्य इतिहास बदलेंगे?

'मुझे फॉलोवर नहीं मिल रहे..', राहुल के आरोप पर भाजपा बोली- अब EC को लिख दो कि वोट नहीं मिल रहे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -