जुबानी प्रचार से बताए सरकार की उपलब्धिया : शाह
जुबानी प्रचार से बताए सरकार की उपलब्धिया : शाह
Share:

बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं को केंद्र की गरीब और किसान समर्थक नीतियों को जरुरतमंदों तक पहुँचाने के लिए 'जुबानी' प्रचार अभियान में तेजी लाने को कहा. शाह ने शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि हमें मीडिया की नकारात्मक रिपोर्ट और विपक्ष की बातों से परेशान न होकर अपना काम पूरा ईमानदारी से करना है. ये बैठक बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शाह ने केंद्र सरकार के 1 साल की कार्यकाल में की गई 24 महत्वपूर्ण पहलों के बारे में बात करते हुए बाते कि इन योजनाओं को किस तरह गरीबों और किसानों तक पहुचाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिन सरकारी नीतियों को उजागर किया, उनमें जनधन बैंक खाता, गरीबों के लिए बीमा और पेंशन योजना और किसानों के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शामिल हैं. शाह ने बैठक में नेताओं से कहा कि वे लोगों को बताए कि किस तरह सरकार ने किसानों के मुआवजे के नियमों को सरल बनाया है और WTO में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी. गौरतलब है कि सितंबर-अक्टूबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इसी के चलते सभी पार्टी इसी की उधेड़बुन में लगी हुई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -