अमित शाह का केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोले- कोई बार-बार झांसा नहीं दे सकता है`
अमित शाह का केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोले- कोई बार-बार झांसा नहीं दे सकता है`
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कोई ''एक बार झांसा दे सकता है हर बार नहीं। एक बार केजरीवाल ने आवाम को झासा दिया, उसके बाद नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया।'' उन्होंने कहा कि ''दिल्ली में भाजपा सत्ता में आने वाली है। भाजपा ने यहां पर MCD का चुनाव जीता है और आज सातों सांसद भाजपा से हैं।''

अमित शाह ने कहा कि ''भाजपा को चुनावी सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर चुनाव लड़ना है। मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मोहल्ला बैठक की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं। केजरीवाल जी अखबारों में अपनी तस्वीर वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा कार्य पूरा कर लिया, ये तो बताइए। 5 वर्ष सरकार चलाने के बाद आप अब काम शुरू कर रहे हैं।''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के आखिर में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है। मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं कि ये जनता नहीं है, इतनी बड़ी तादाद में ये बूथ के चुनिंदा कार्यकर्ता हैं। 1984 में सिखों का जो नरसंहार किया गया। कांग्रेस की सरकारें उनके घाव पर मरहम नहीं लगातीं। मोदी सरकार आई तो प्रत्येक परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने का काम भाजपा सरकार ने किया और दोषियों को तिहाड़ जेल भेजने का कार्य भी भाजपा सरकार ने किया।

नड्डा का बड़ा एलान, कहा- लोगों के के हितों की रक्षा के लिए...

मायावती का पुलिस पर निशाना, कहा- शक के घेरे ...

केबिनेट में पवार की दिखी पावर, किसानों तक नहीं पहुंची कांग्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -