आज दिल्ली में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह
आज दिल्ली में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह
Share:

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दिल्ली में चुनावी रैलियां करेंगे। शाह प्रत्याशियों के समर्थन के लिए वसंत कुंज और नई दिल्ली क्षेत्र में जनसभा संबोधित करेंगे। जबकि राजनाथ शास्त्री पार्क में मनोज तिवारी और गौतम गंभीर के समर्थन में विशाल जनसभा करेंगे। 

मायावती ने दोहराया, नमो-नमो वाले जाएंगे और जय भीम वाले आएँगे

ऐसा है दोनों नेताओं का कार्यक्रम 

जानकारी के अनुसार, अमित शाह वसंत कुंज के डीडीए पार्क में बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी के समर्थन में जनसभा करेंगे। मंगलवार को चुनाव सभा की आयोजन समिति ने तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि चारों ही लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। 

अभी नहीं है पीएम पद के लिए वेकेंसी, मोदी जी ही लेंगे शपथ - रामविलास पासवान

आप के लिए केजरीवाल मैदान में 

सूत्रों की मानें तो आठ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में चुनावी रैली करने वाले हैं, हालांकि इसे लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। उधर, हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने को लेकर भी मंगलवार रात तक पार्टी ने पुष्टि नहीं की थी। वही बता दें उधर आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आप के वरिष्ठ नेता बुधवार से एक बार फिर मैदान में उतर रहे हैं। केजरीवाल रोड शो के जरिए अपने प्रचार अभियान को धार देंगे। वहीं, वरिष्ठ नेता अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अगर भाजपा सत्ता में ना भी रही, तो भी भारत से कश्मीर से कोई अलग नहीं कर सकता - अमित शाह

लोकसभा चुनाव: बाराबंकी में पीएम मोदी की दहाड़, विपक्षी पार्टियों पर किया करारा वार

बदलती आवश्यकताओं के हिसाब से बदलनी चाहिए शिक्षा प्रणाली - वेंकैया नायडू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -