अमित शाह की सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला, अब दिल्ली में सबको होगा कोरोना टेस्ट का अधिकार
अमित शाह की सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला, अब दिल्ली में सबको होगा कोरोना टेस्ट का अधिकार
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि देश की राजधानी दिल्ली में अब हर किसी को कोरोना जांच कराने का अधिकार होगा। दिल्ली की स्थिति को लेकर हुई इस मीटिंग में भाजपा सहित कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के नेताओं ने बैठक में भाग लिया। दिल्ली में 41,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 1,300 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है।

मीटिंग के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जानकारी दी कि सभी के टेस्ट के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। अनिल चौधरी ने कहा है कि, 'हर किसी को टेस्ट कराने का अधिकार होना चाहिए। टेस्टिंग के बाद ही उपचार संभव है। साथ ही दूसरे देशों की नीतियों को भी देखने की आवश्यकता है। गृह मंत्रालय ने ये प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि नई टेस्टिंग नीति के तहत हर किसी को कोरोना जाँच कराने का अधिकार होगा।'

वहीं, आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि, 'राज्य सरकार के अस्पताल में 1900 बेड और केंद्र सरकार के हॉस्पिटल में 2000 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव आया है। प्राइवेट अस्पताल में 1,178 ​बेड बढ़ेंगे। 500 कोच के माध्यम से 8,000 बेड, आने वाले दिनों में 500 कोच और लेकर 16,000 बेड बढ़ाने की बात कही गई।'

सेविंग करना है बहुत जरूरी, इन तरीकों को अपनाकर होगी बचत

इस गोल्ड स्कीम से हर निवेशक को मिल सकता है जबरदस्त मुनाफा

मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को विकसित करने के लिए किया जाने वाला है ये काम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -