अमित शाह ने ली शिवराज व वसुंधरा की क्लास
अमित शाह ने ली शिवराज व वसुंधरा की क्लास
Share:

नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसके अंतर्गत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के हमलो से बचने के लिए मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले में घिरे एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ललित मोदी प्रकरण में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को रविवार को दिल्ली तलब किया। यहां हुई एक हाई लेवल मीटिंग में शिवराज व वसुंधरा से पूछा गया कि पार्टी जल्द शुरू होने वाले मानसून सत्र में उनका बचाव कैसे करे। दोनों नेताओं को अपने पक्ष में दस्तावेज लाने को भी कहा गया था। शिवराज और वसुंधरा के अलावा अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज जैसे बड़े नेता मीटिंग में मौजूद रहे। 

शिवराज शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि दोनों ही सीएम को लेकर बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है। ऐसे में अमित शाह ने दोनों मुख्यमंत्रियों और पार्टी के आला नेताओं को मानसून सत्र की प्लानिंग के लिए मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में तय किया गया कि ललित मोदी विवाद में घिरीं केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज संसद में खुद अपना बचाव करेंगी, जहां मुख्यमंत्रियों का बचाव पार्टी करेगी। खबर आ रही है की रविवार की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी NDA मेंबर्स की एक महत्वपूर्ण मिटिंग भी करने वाले है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -