ममता के गढ़ में अमित शाह की ललकार, कहा- 'दीदी' कर सको तो कर लो गिरफ्तार
ममता के गढ़ में अमित शाह की ललकार, कहा- 'दीदी' कर सको तो कर लो गिरफ्तार
Share:

कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हेलीकाप्टर लैंड करने की अनुमति ना मिलने पर भी पश्चिम बंगाल में रैली करने के लिए पहुँच गए हैं। यहाँ उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते। मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाला हूं। ममता दीदी हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना। 

उन्होंने कहा कि आज मुझे 3 जगह जाना था, जयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी। वहां पर हमारे जाने से ममता जी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख़्त उल्टा हो जाएगा इसलिए उन्होंने हमारी सभा की परमिशन कैंसिल कर दी। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता दीदी, मोदी जी की सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलने देती, क्योंकि ममता दीदी मानती हैं कि अगर ये योजनाएं यहां शुरु हुई तो मोदी जी यहां और ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बंगाल की जनता ने तय किया है की वो इस बार 23 से ज्यादा सीटें हमारे नेता मोदी जी की झोली में डालने जा रहे हैं।

अमित शाह ने ममता पर हमला तेज़ करते हुए कहा कि ममता दीदी मानती हैं कि उन्हें घुसपैठियों के वोट चाहिए। ममता दीदी के राज में दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं मिलती, सरस्वती पूजा करने पर उनके गुंडे मारपीट करते हैं। 23 मई को जो मतगणना होने वाली है उसके लिए 19 मई को ममता का तख़्त पलट दीजिए।  मैं गारंटी देता हूं पूरे बंगाल में शान के साथ फिर से दुर्गा पूजा हो सके ऐसा माहौल यहां भाजपा की सरकार बनाएगी। बंगाल के इस्लामपुर में ममता दीदी ने उर्दू के शिक्षक भेज दिए। लोगों ने जब उर्दू में पढ़ने का विरोध किया तो पुलिस भेज दी, पुलिस के अत्याचार से हमारे दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। जबकि वो बस ये मांग कर रहे थे कि यहां बंगाली भाषा में पढ़ाई होनी चाहिए

आज विजय संकल्प रैली के अंतर्गत, हिमाचल के सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

हर घोटाले पर कांग्रेस कहती है हुआ तो हुआ, पर जनता कह रही है अब बहुत हुआ - पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल में ममता की मनमानी, अमित शाह की रैली को नहीं दी अनुमति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -