एशियन गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल अपने कोच के लिए चाहते हैं यह पुरस्कार
एशियन गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल अपने कोच के लिए चाहते हैं यह पुरस्कार
Share:

नई दिल्लीः भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया क्योंकि वह यह पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं। इश मौके पर पंघाल ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत सम्मान की दरकार नहीं है। वह अपने पूर्व कोच अनिल धनकड़ के लिए सम्मान चाहते हैं। अमित पंघाल शियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. अर्जुन पुरस्कार के लिए उनके नाम की अनदेखी की गयी क्योंकि 2012 में चिकन पॉक्स के उपचार के लिए ली गयी दवाई से वह डोपिंग उल्लघंन कर बैठे थे. डोपिंग परीक्षण में विफल होने के कारण उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था।

भारत के इस स्टार बॉक्सर ने कहा, मैं पुरस्कारों की परवाह नहीं करता लेकिन मुझे खुशी होगी अगर मेरे पूर्व कोच अनिल धनकड़ के नाम पर द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए विचार किया जाए. उन्होंने शुरुआती वर्षों में मुझे ट्रेनिंग दी और अगर वह नहीं होते तो मैं आज ऐसा मुक्केबाज नहीं होता. ’ पंघाल ने कहा, ‘मैंने 2008 में मुक्केबाजी शुरू की थी और धनकड़ सर तब से मेरे लिये अहम बने रहे हैं. अब भी जब मुझे किसी मामले में मार्गदर्शन की जरूरत होती है तो मैं धनकड़ सर के पास जाता हूं. उन्हें पुरस्कार मिलने का मतलब मुझे पुरस्कार मिलना होगा. बल्कि मुझे ज्यादा खुशी होगी। धनखड़ मुक्केबाजी में एक वक्त राष्ट्रीय स्तर के पदकधारी हुआ करते थे।

देश को मेडल दिलाने वाले इस पहलवान के बारे में जानें दिलचस्प बातें

.चाइना ओपनः कैरोलिना मारिन ने अपने नाम किया खिताब

सेरेना विलियम्स : अपने करियर में जीत चुकी है 23 ग्रैंड स्लेम खिताब, आज मना रही है अपना जन्मदिन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -