कहाँ रहते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, जानना नहीं चाहेंगे...
कहाँ रहते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, जानना नहीं चाहेंगे...
Share:

आप सबने अमेरिका के वाइट हाउस के बारे में तो सुना होगा. यह सरकार द्वारा दिया गया राष्ट्रपति का आधिकारिक और औपचारिक घर होता है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति के आधिकरिक निवास स्‍थान को व्‍हाइट हाउस (White House) के नाम से जाना जाता है. इस सुन्‍दर भवन का निर्माण कार्य 13 अक्टूबर, 1792 को शुरू हुआ था. आइये जानते हैं इस वाइट हाउस के बारे में कुछ रोचक बातें-

1. अमेरिका के प्रथम प्रमुख (president) ज्योर्ज वोशिंग्टन व्हाइट हाउस में कभी नहीं रहे है.

2. पहले व्हाइट हाउस को "President Palace" और "Executive Mansion" के नाम से जाना जाता था. 1901 में प्रमुख रूझवेल्ट ने उसको व्हाइट हाउस नाम दिया था.

3. व्हाइट हाउस में कुल मिलाकर 6 मंजिल  है जिसमे 132 रूम, 35 बाथरूम है. व्हाइट हाउस में कुल 412 दरवाजे और 147 खिड़कियाँ है और साथ-साथ 3 लिफ्ट भी हैं.

4. व्हाइट हाउस को देखने के लिए हर रोज 6000 लोग आते हैं.

5. व्हाइट हाउस में पांच शेफ  है और 140 आदमी एक साथ खाना खा सकें उतना बड़ा एक किचन है.

6. व्हाइट हाउस के आंगन में टेनिस कोर्ट, जॉगिंग पार्क, स्विमिंग पुल, थिएटर और बिलियर्ड रूम भी है.

7. व्हाइट हाउस का एड्रेस : 1600, पेनसिल्वेनिया एवेन्यू , वाशिंगटन D.C. है.

8. व्हाइट हाउस के बाहरी दीवारों को कलर  करने के लिए 570 गैलन रंग की जरूरत पड़ती है.

बहुत अजीब सी बात ये  है कि 1994 में कलर का खर्च 2,83,000 डॉलर यानी एक करोड़ 72 लाख रुपए से ज्यादा था. व्हाइट हाउस में आज भी वही पत्थर की दीवारें हैं, जो राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन के तहत बनवाई गई थीं.

Video : सुनिए इस बच्ची की रैप ABCD जो बहुत ही क्यूट है

पुलिस की मदद से अपने बच्चों को बचाया इस बतख ने, देखिये प्यारा सा वीडियो

इस क्रिकेटर की इंस्टाग्राम की एक पोस्ट की कमाई सुनकर दंग रह जायेंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -