हनोवर : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को कहा कि वो सीरिया में अतिरिक्त 250 सैन्य बल प्रशिक्षकों को भेजेगा, जो कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों की मदद करेंगे। जर्मनी की चांसलर एंजेली मार्केल के साथ बातचीत के दौरान ओबामा ने ये घोषणा की। आगे चलकर ब्रिटेन, फ्रांस व इटली के नेता भी इनके साथ शामिल होंगे। इस दौरान बातचीत का केंद्र बिंदु सीरिया और इराक में आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई ही रहेगा।
ओबामा ने अब तक नाटो द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। उन्होने कहा कि आईएसआईएस से हमारे देशों को बड़ा खतरा बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका के विशेष बल के कुछ लोग पहले से ही सीरिया में मौजूद है।
ओबामा ने कहा कि इनकी सफलता को देखते हुए मैं सीरिया में 250 अतिरिक्त अमेरिकी सैन्यकर्मियों की तैनाती की मंजूरी दी है ताकि उनकी इस गति को बरकरार रखा जा सके।