अमेरिका ने दी पाकिस्तान को आतंक समाप्त करने की ताकीद

वाशिंगटनअमेरिका द्वारा पाकिस्तान से अपील की गई है कि वह आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कदम उठाए। उसकी मदद अमेरिका करेगा। ऐसे में पाकिस्तान के लिए मुश्किल आ गई है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह आतंकवाद का समर्थन करे या फिर अंतर्राष्ट्रीय दबाव झेले। इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि वे आतंक की समाप्ति के लिए पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं।

इतना ही नहीं यदि पाकिस्तान में कहीं भी आतंकी छुपे हैं तो उनका सफाया करने के लिए पाकिस्तान को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के विरूद्ध भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान आतंक के मसले पर विश्व मंच के सामने एक सवाल की तरह खड़ा हो गया है।

सभी देश इस मसले पर पाकिस्तान से कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं और पाकिस्तान की सर्जिकल स्ट्राईक को न मानने पर भी घिर गया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को हर ओर सराहना मिली है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -