समझौते के लिए शांतिपूर्ण तरीके अपनाए नेपाल : अमेरिका
समझौते के लिए शांतिपूर्ण तरीके अपनाए नेपाल : अमेरिका
Share:

वॉशिंगटन : भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस की गोलीबारी में 19 साल के भारतीय युवक की मौत के अगले दिन अमेरिका ने नेपाली नेताओं से नए संविधान के लिए ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने में मददगार किसी भी समझौते पर पहुंचने के लिए शांतिपूर्ण प्रक्रिया अपनाने की अपील की है. बता दें कि बीरगंज सीमा शुल्क चौकी के निकट प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में बिहार के रक्सौल निवासी आशीष राम की मौत हो गई थी.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने आशीष राम के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि अमेरिका नेपाल में स्थिति पर नजर रखे हुए हुए है. हम मृतक के परिजन एवं प्रियजन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ हम सभी नेपालियों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे शांतिपूर्ण एवं अहिंसक उपायों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होना जारी रखें.

प्रवक्ता ने कहा कि हम नेपाली सुरक्षा बलों से अपील करते हैं कि वे लोगों द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग किए जाने पर संयम बरतें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -