काबुल। कई आतंकी हमलों में शामिल अलकायदा के आतंकी यासीन को अमेरिकी ड्रोन हमले में मार दिया गया है। इस तरह की जानकारी सामने आई है। जी हां, यासीन के मारे जाने की जानकारी जब प्रसारित हुई तो आतंकियों में हड़कंप मच गया। आतंकी यासीन पर श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर वर्ष 2009 में हुए बम विस्फोट की साजिश रचने और वर्ष 2008 के मैरियट होटल में 20 सितंबर 2008 को बम धमाका करने का आरोप लगाया गया है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि कारी यासीन की मौत से आतंकी पस्त होंगे और यह एक तरह का प्रमाण है कि आतंकी अपने अभियानों में संलग्न रहे हैं। मगर इस आतंकी के मारे जाने से लोगों में सुरक्षा तंत्र के प्रति सम्मान बढ़ा है। गौरतलब है कि यासीन को पूर्वी अफगानिस्तान में 19 मार्च को मार दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
इस आतंकी को अमेरिका के नागरिकों की मौत का जवाबदार भी माना जा रहा था। पेंटागन द्वारा कहा गया कि बलूचिस्तान का कारी यासीन तहरीक ए तालिबान से जुड़ा था। उस पर कई धमाकों में जुड़े होने का आरोप था।
लंदन संसद हमले में पकड़े गए 7 लोगों को छोड़ा 2 से हो रही पूछताछ
रूस के सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमला, 6 रूसी सैनिकों की मौत
ढाका एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती विस्फोट