अमेरिका में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 76 हज़ार नए संक्रमित
अमेरिका में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 76 हज़ार नए संक्रमित
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना महामारी के चलते हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में अमेरिका में 76 हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. इसी के साथ अमेरिका में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 मिलियन यानी चालीस लाख तक पहुंच चुका है, जो दुनिया में सबसे अधिक है.

अमेरिका में शुरुआत में निरंतर कई मामले सामने आ रहे थे और मौतों का आंकड़ा भी तेज रफ़्तार से बढ़ रहा था. वहीं, अब अमेरिका में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें प्रतिदिन नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 1225 लोगों की मौतें हुई हैं.  जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में अब कुल मामलों की तादाद 40 लाख 35 हजार के लगभग है, जबकि मौतों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पास पहुंचने वाला है. अमेरिका में पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 65 हजार से अधिक ही मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके पीछे अधिक टेस्टिंग को मुख्य वजह बताई है.

अमेरिका में अभी कोरोना वायरस का संकट है, किन्तु नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी भी चल रही है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अगस्त में होने वाला रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन इस बार नहीं किया जाएगा. अभी उसे स्थगित कर दिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र इसे टालना ही बेहतर होगा, क्योंकि लोगों की जान की बात है.

बिल गेट्स का बड़ा बयान, कहा- 'कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की एक से अधिक...'

जापान के इस शहर में कोरोना की मार हुई तेज, सामने आए फिर नए केस

भारतीय खेल प्राधिकरण अगले महीने कर सकते है राष्ट्रीय कुश्ती शिविर आयोजित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -