शांतिपूर्ण चुनाव के लिए नेपाल को मिली बधाई
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए नेपाल को मिली बधाई
Share:

वाशिंगटन. अमेरिका ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नेपाल सरकार और वहां के नागरिकों को बधाई दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हैदर नौरत ने एक बयान जारी कर कहा," नेपाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना एक बड़ी उपलब्धि है. नेपाल में स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर नया नेतृत्व मिल गया है."        

उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘‘यह नेपाल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है जिससे देश की सरकार की नई संघीय व्यवस्था को चलाने के लिए नए स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय सरकारी प्रतिनिधि मिलेंगे.’’ उन्होंने कहा कि " सरकार में सभी स्तरों पर प्रतिनिधियों के चुनाव से पारदर्शी, समावेशी और कानून सम्मत सिद्धांतों पर चलने वाली एक उत्तरदायी सरकार के लिए नेपाल का नेतृत्व करने का अवसर है. हम नयी सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं."  

नोर्ट ने कहा कि अमेरिका, नेपाल में नई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्साहित है. इन चुनावों को वर्ष 2006 तक एक दशक तक चले गृह युद्ध के बाद नेपाल के संघीय लोकतंत्र में बदलने के अंतिम चरण के रूप में देखा जा रहा है. इन चुनावों को नया संविधान लागू करने की ओर महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

वायु प्रदुषण के कब्जे में ईरान

पालतू कुत्तों ने ले ली लड़की की जान

बराक ओबामा बने सांता क्लाज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -