अमेरिका-ईरान तनाव रोकने के लिए, भारतीय सेना ने उठाया यह कदम
अमेरिका-ईरान तनाव रोकने के लिए, भारतीय सेना ने उठाया यह कदम
Share:

वाशिंगटन: पिछले कुछ दिनों से अमेरिका-ईरान में तनाव बढ़ता देख भारतीय नौसेना ने खाड़ी क्षेत्र में अपने जंगी जहाजों को तैनात करना शुरू कर दिया है. वहीँ भारत ने समुद्री रास्तों से होने वाले कारोबार और सुरक्षा के तौर पर एहतियातन यह कदम उठाया है, ताकि किसी भी आकस्मिक हालात से समय रहते निपट सकें. वहीं इसके अलावा ओमान की खाड़ी में पहले से तैनात आईएनएस त्रिखंड को भी सतर्क कर दिया गया है. नौसेना के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए जंगी जहाजों और विमानों को तैनात किये जा चुके है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चल है कि भारतीय कारोबारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आकस्मिक हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. वहीं नौसेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय कारोबारी पोतों की आवाजाही सुरक्षित तरीके से हो और समुद्री कारोबार सुरक्षित तरीके से हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है. भारतीय नौसेना देश की समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

जंग की स्थिति में कारगर होंगे ये जंगी बेडे़: जंहा यह कहा जा रहा है कि आईएनएस त्रिखंड युद्धपोत इन दिनों ओमान की खाड़ी में तैनात है. साथ ही आईएनएस सुमेधा भी करीब ही अदन की खाड़ी में एंटी-पायरेसी पेट्रोलिंग के लिए तैनात है. अगर अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध हुआ तो इन सभी जहाजों को सुरक्षित वहां से निकालने की जिम्मेदारी ऑपरेशन संकल्प की तरह ही भारतीय नौसेना की ही होगी.

ऑस्ट्रेलिया: आग लगने से समाप्त हुआ जंगल, अब शेष भाग काटने की तैयारी

डोनाल्ड ट्रम्प का ऐलान, ईरान को नहीं बनने देंगे परमाणु शक्ति

अमेरिकाऔर ईरान में बढ़ा तनाव, भारत की बढ़ी परेशानी...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -