बैठक में तय होंगे शराबबंदी कानून के संशोधन-नीतीश कुमार

समस्तीपुर : बिहार में लागू शराबबंदी कानून में संशोधन सर्वदलीय बैठक में तय किये जायेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी है। उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में कानून के हर बिंदु पर विचार मंथन किये जाकर संशोधन तय किये जायेंगे।

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया है लेकिन बीजेपी समेत अन्य कुछ विपक्षी दल बीते समय से कानून में संशोधन करने की मांग पर अड़े हुये है। नीतीश शुक्रवार को अपनी निश्चय यात्रा के दौरान समस्तीपुर पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा करते हुये उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाने की जानकारी दी।

निश्चय यात्रा के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये जनता की समस्याओं को भी जाना। बाद में नीतीश कुमार ने चेतना सभा को संबोधित करते हुये शराबबंदी में जनसहयोग की अपील करते हुये कहा कि शराबबंदी लागू होने से राज्य में अपराधों में कमी आई है।

नीतीश ने पूछा-शराबबंदी से फायदा हुआ या नहीं

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -