अमीषा पटेल पर 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी में केस दर्ज, अपनी तस्वीरों के सहारे चला रही काम
अमीषा पटेल पर 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी में केस दर्ज, अपनी तस्वीरों के सहारे चला रही काम
Share:

किसी समय बॉलीवुड में काफी चर्चा में रही एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर एक बार फिर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. झारखण्ड की राजधानी  रांची के एक फिल्ममेकर ने अमीषा पर 2.5 करोड़ रुपये वापस ना करने का आरोप लगाया है. फिल्म मेकर द्वारा अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ धोखाधड़ी के लिए केस भी दर्ज कराया गया है. 

मुंबई मिरर की मायने तो अमीषा और कुणाल ने अपनी फिल्म 'देसी मैजिक' के लिए फिल्ममेकर अजय से 2.5 करोड़ रुपए लिए थे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण साल 2013 में शुरू किया गया था. फिल्ममेकर ने इस पर कहा कि अमीषा ने उनसे कहा था कि फिल्म 2018 तक पूरी कर ली जाएगी और यह एक फायदे का सौदा होगा. जहां अमीषा ने फिल्म मेकर से यह भी कहा था कि वो उन्हें ब्याज के साथ पैसे लौटा देंगी. 

फोटो दिखाकर धमकी दी

बता दें कि एक लम्बा समय बीतने के बाद भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है और जब फिल्म मेकर ने अमीषा से पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने 3 करोड़ रुपये का चेक दिया. लेकिन चेक बैंक में लगाया तो वो बाउंस बताया गया. इसे लेकर उन्होंने फिर अमीषा से बात की तो उन्होंने इस कहा कि उनका पैसे देने का कोई इरादा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने मशहूर लोगों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर उन्हें धमकाया. फ़िलहाल इस मामले पर अभी अमीषा ने कुछ नहीं कहा है. 

बॉलीवुड से बाहर होने के बाद नाना पाटेकर को साउथ की फिल्म का सहारा

इस हिट फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे बोनी कपूर

19 साल बाद करीना ने खोली जुबान, 'कहो ना प्यार है' में अमीषा के लुक पर दिया अजीब बयान

जबरदस्त कहानी है 'क्रिमिनल जस्टिस', विक्रांत और पंकज दिखेंगे एक साथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -