Amazon quiz : इन 5 सवालों के जवाब देकर मुफ्त में घर लें आए हेडफोन समेत ढेरों इनाम
Amazon quiz : इन 5 सवालों के जवाब देकर मुफ्त में घर लें आए हेडफोन समेत ढेरों इनाम
Share:

इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन हर दिन यूजर्स के लिए एक क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित कर रही है और आज भी एक क्विज आयोजित किया गया है. बता दें कि जिसमें ग्राहकों को आसान से पांच सवालों के जवाब देने पड़ते हैं और फिर वे आकर्षक इनाम जीतने के हकदार हो जाते हैं. आज यानी गुरुवार 14 मार्च को जो भी ग्राहक अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगे उनके पास सेनहाइजर (Sennheiser) का हेडफोन जीतने का मौका है. तो कटी देर ना करें और जल्द से जल्द इसका हिस्सा बने. 

आप बस अमेजन ऐप खोलिए और झट से 5 आसान सवालों के जवाब दे दीजिए. नीचे आपको इनके उत्तर भी मिल जाएंगे. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि इस क्विज में वे ही लोग हिस्सा ले पाएंगे, जो अमेजन के रजिस्टर्ड यूजर हैं.जरूरी बात कि यूजर्स हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक ही अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं. तो आपके पास समय बहुत ही कम है, तो आप जल्द से जल्द इसका फायदा उठाएं. बता दें की 31 मार्च को विजेता के नाम की घोषाण की जाएगी. 

14 मार्च के अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट के 5 सवाल जवाब सहित...

सवाल- टूर डी फ्रांस (Tour De France) किस खेल का वार्षिक मल्टी स्टेज इवेंट है?
जवाब- साइक्लिंग (cycling)

सवाल- इनमें से कौन सा नेशनल पार्क राजस्थान में है?
जवाब- केवलदेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park)

सवाल- Occiput (ऑक्सिपट) शरीर के किस अंग का हिस्सा है?
जवाब- सिर (Head)

सवाल- शीसा (Lead) का केमिकल सिंबल क्या है?
जवाब- Pb

सवाल- वर्ष 1888 में आई roundhay garden scene मोशन पिक्चर फिल्म कितने देर की थी
जवाब- 2.11 सेकंड

National Institute of Technology में वैकेंसी, वेतन 40 हजार रु

Samsung भारत में लाई 4K UHD TV, भारी-भरकम कीमत से खरीदना होगा मुश्किल

Asus की OMG डेज सेल पहुंची अंतिम दिनों में, इन फोन पर सबसे आकर्षक ऑफर

Realme ने मचा रखी है लूट, 1 रु में ले आएं बैग और फोन पर हजारों रु की छूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -