सऊदी क्राउन प्रिंस पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन हैक करने का आरोप
सऊदी क्राउन प्रिंस पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन हैक करने का आरोप
Share:

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के मोबाइल के फोन की रिपोर्ट सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के फोन को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हैक किया था। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वर्ष 2018 में जेफ बेजोस को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनके फोन को हैक किया गया था। वही रिपोर्ट के दावे के अनुसार जेफ बेजोस को वह मैसेज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के पर्सनल अकाउंट से भेजा गया था

फोन से बड़ी मात्रा में डिलीट हुआ डाटा
ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' ने अपने एक फोरेंसिक सूत्र के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी के प्रिंस के व्हाट्सएप अकाउंट से जेफ बेजोस को भेजे गए मैसेज में एक वायरस था। गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अभी तक यह नहीं पता है कि फोन से क्या डाटा निकाला गया था, परन्तु यह जरूर कहा गया है कि कुछ ही समय में बेजोस के फोन से बड़ी मात्रा में डाटा डिलीट किए गए थे।

सऊदी ने की जांच की मांग
फ़िलहाल रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि डाटा का उपयोग कहां और कैसे हुआ। वहीं इस रिपोर्ट के सामने के बाद सऊदी के अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट करके कहा है कि हाल की मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि जेफ बेजोस के फोन के हैकिंग के पीछे सऊदी के प्रिंस का हाथ है। हम इसकी जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।

तीन दिन के भारत दौरे पर थे बेजोस
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस मंगलवार को भारत पहुंचे थे। भारत में बेजोस अमेजन संभव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि '21वीं सदी भारतीय सदी के नाम से जानी जा सकती है। भारत में कुछ खास है। हम भारत के लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमबी) को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे।'

जल्द भारत में दस्तक देने जा रहा Oppo का यह स्मार्टफ़ोन, जानें क्या है इसकी कीमत

ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, आज भारत में लांच होगा धमाकेदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy A51

शानदार वेरियंट के साथ भारत में लॉन्च होगा, सैमसंग का यह स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -