आखिर क्यों लटकाते हैं घर और दुकान के बाहर निम्बू-मिर्च
आखिर क्यों लटकाते हैं घर और दुकान के बाहर निम्बू-मिर्च
Share:

भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ हर समय मान्यता को सबसे ऊपर रखा जाता हैं. भारत को एक तरह से मान्यताओं का ही देश कहा जाता हैं. आप यहां हर एक घर में अलग-अलग मान्यता देख सकते हैं. भारत में कई जाति-धर्म के लोग रहते हैं जो अलग-अलग जाति और धर्म को मानते हैं ऐसे में कुछ मान्यताएं ऐसी हैं जिन्हे पीछे के राज कोई नहीं जानता. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के घरों में, दरवाजों में, गाड़ियों में, नई चींजो में आखिर क्यों लटकाई जाति हैं निम्बू और मिर्च..? जी हाँ यह भारत की ही मान्यता हैं कि घर के दरवाजे पर या कोई नई चीज़ खरीदने पर उसके ऊपर निम्बू मिर्च लटकाया जाता है. किसी घर में नया प्रवेश हो या फिर किसी दूकान कि ओपनिंग लोग निम्बू मिर्च लटका देते हैं, लेकिन क्यों..? आइए बताते हैं इस बात के पीछे कि मान्यता.

जी दरअसल में भारत के लोग मानते हैं कि निम्बू और मिर्च को घर के बाहर लटकाने से, दूकान में लटकाने से किसी कि बुरी नजर नहीं लगती और बिजनेस अच्छा चलता हैं, घर में कलह नहीं होती. कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि निम्बू मिर्च लटकाने से घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता ना ही किसी की काली शक्तियां घर पर वार कर सकती है. अब बात करें वैज्ञानिक तथ्यों की तो विज्ञान का इस बारे में कहना हैं कि घर के बाहर निम्बू मिर्च लटकाने से घर में कीड़े मकोड़े नहीं आते ना ही घर में कीटाणु प्रवेश कर पाते हैं, क्योंकि निम्बू और मिर्च को कॉटन के धागे में डालकर टांगा जाता हैं और निम्बू और मिर्च कि महक को सूंघकर कीटाणु भाग जाते हैं.

पाकिस्तान में किन्नरों के लिए खुला पहला स्कूल

इस कलाकार को हैं डिज्नी और हॉलीवुड के सेलेब्स को मिलाने की आदत

ये करके आप भी बन सकते है लाखों में एक...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -