हैरान करने वाली दिल से जुडी हुई बातें
हैरान करने वाली दिल से जुडी हुई बातें
Share:

मानव शरीर के प्रमुख अंगो में से एक "ह्रदय " पुरे शरीर में रक्त के सुचारू संचार के लिये जिम्मेदार है  और मानव स्वस्थ इस अंग के सुचारू संचालन पर निर्भर है. ह्रदय शरीर का महत्वपूर्ण अंगों में से एक है जो हमेशा चलता रहता है, सोते, खाते, पीते, हँसते, बैठते निर्विवाद रूप से जब तक साँसे है तब तक धड़कता है ये दिल.पर इसके अतिरिक्त भाव और कामना प्रधान ये दिल मानव का सबसे मजबूत और संवेदनशील अंगों में से एक है.

आइये जानते है दिल से जुडी हुई कुछ रोचक जानकारियों को :- 

1 सामान्य इंसान का ह्रदय एक मिनट में 72 बार धड़कता है. एक दिन में करीब एक लाख बार और एक साल में करीब साढ़े तीन करोड़ बार और पूरे जीवन में करीब 250 करोड़ से ज्यादा बार.

2 दिल शरीर में एक मिनट से भी कम समय में हर कोशिका को रक्‍त पहुंचा सकता हैं. पूरे दिन में करीब एक लाख बार धड़कने वाला दिन पूरे शरीर में 2000 गैलन यानी करीब 7600 लीटर ऑक्‍सीजन युक्‍त रक्‍त शरीर की सभी कोशिकाओं, अंगों और हिस्‍सों में पहुंचाता है, ताकि वे सुचारू रूप से काम कर सकें.

3 महिलाओं का दिल पुरुषों से तेज धड़कता है. पुरुषों का दिल एक मिनट में 70 बार धड़कता है वहीँ महिलाओं का दिल 78 बार .

4 दिल को अगर ऑक्सीजन मिलती रहे तो ये शरीर से अलग होने के बाद भी धड़कता रहेगा .

5 दिल एक मिनट में 5 से 30 लीटर रक्त पम्प करता है .

6 ह्रदय रक्त को पूरी बॉडी में प्रसारित करने में केवल 20 सेकेण्ड का समय लगाता है .

7 गर्भधारण के चार सप्ताह बाद बच्चे का दिल धड़कना शुरू कर देता है और ये मरते दम तक धड़कता रहता है .

8 दिल बायीं तरफ नहीं बल्कि बीच में होता है लेकिन थोड़ा बायीं तरफ झुका होता है.

सर्दियों में होंटो का ऐसे रखे ख़याल
रिश्तों को खुशहाल बनाये ये बातें !!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -