मधुमक्खी से डरते हैं हाथी, जानिए इससे जुड़े अन्य रोचक तथ्य
मधुमक्खी से डरते हैं हाथी, जानिए इससे जुड़े अन्य रोचक तथ्य
Share:

हर जानवर में उनकी कुछ खास बातें होती हैं. उन खास बातों को शायद ही कोई जनता होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं  हाथी के बारे में कुछ रोचक जानकारी. आज वर्ल्ड एलीफैंट डे यानि विश्व हाथी दिवस के दिन आपको भी जान लेनी चाहिए उनके बारे में खास बाटे जो अनजानी हैं. 

* हाथी एक दूसरे की चिंघाड़ने की आवाज को 5 मील (8 किलोमीटर) दूर तक सुन सकते हैं.

* हाथी का दिमाग काफी विकसित होता है जो इंसान के दिमाग से करीब 3 – 4 गुना बड़ा होता है लेकिन हाथी के शरीर के हिसाब से छोटा ही है. 

* हाथी का दिल एक मिनट में केवल 27 बार धड़कता है जो इंसान की तुलना में काफी कम है. 

* एक हाथी जमीन के पानी के लिए खुदाई करने के लिए अपने दांत का उपयोग कर सकता है. एक वयस्क हाथी को रोजाना लगभग 210 लीटर पानी पीने की ज़रूरत होती है.

* रिकॉर्ड पर सबसे बड़ा हाथी 13 फीट (3.96 मीटर) की ऊँचाई के साथ लगभग 24,000 पौंड (10,886 किलो) वजन का था.

* हथिनी पूरे जीवन में केवल चार बच्चे ही पैदा कर सकती है.

* हाथी की दाढ़ का वजन ईंट के बराबर होता है.

* हाथी रोता भी है, हँसता भी है खेलता भी है.

* हाथी की खाल एक इंच मोटी होती है. एक हाथी की त्वचा इतनी संवेदनशील होती है कि वे इस पर एक मक्खी का बैठना भी महसूस कर सकते हैं. हाथी की द्रष्टि अपेक्षाकृत कमजोर होती है लेकिन सूंघने की क्षमता तेज होती है. 
 
* हाथी मधुमक्खी से डरते हैं.

* मादा हाथी 2 साल तक गर्भवती रहती हैं.

* हाथी 150 मील दूर हो रही बारिश का पता लगा सकते हैं.

World Elephant Day : धरती से खत्म हो रहा गज 'राज', 170 में से 2 ही प्रजातियां बची आज

दुनिया का सबसे अजीब देश : पिता कर सकता है बेटी से शादी, महिलाओं के टाइट कपड़ों पर पाबंदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -