1 जुलाई से शुरू होगी श्री अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
1 जुलाई से शुरू होगी श्री अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Share:

श्रीनगर : वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर अब मात्र बारह दिन ही शेष हैं। एक ओर जहां गत तीन दिन से अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लंगर लगाने वाली कमेटियों के लखनपुर तक पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यात्रा में खलल डालने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के बीच अभेद सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया जा रहा है।

राजधानी के कई इलाकों में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ मौसम

सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बीएसएफ और सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां कठुआ पहुंच गईं। सुरक्षा पहरे को और कड़ा करने के लिए सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती आने वाले दिनों में होने वाली है। दूसरी तरफ लंगर स्थलों की सुरक्षा को भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर लखनपुर तक नेशनल हाईवे पर भी कड़ा सुरक्षा पहरा तैयार किया जा रहा है। 

राजधानी में हुई मारपीट के मामले में सोमवार देर रात लोगों ने किया थाने का घेराव

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी यात्रा 

इसी के साथ अमरनाथ यात्रा की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही राज्य के मौजूदा हालात और संवेदनशीतला को देखते हुए अतिरिक्त चौकसी बरतने की तैयारी है। मंगलवार से लखनपुर से बाबा बर्फानी के सेवादार लंगर कमेटियों को रवाना करने से पूर्व ही नेशनल हाईवे समेत अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले इलाके बीएसएफ, सीआरपीएफ और सेना के हवाले होंगे। सुरक्षा के फुल प्रूफ इंतजामों के बीच हाईवे पर भी निगरानी कड़ी रहेगी।   

अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी घिरे

ममता बनर्जी से मिले डॉक्टर, सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान

विश्व भर में पूरे जोश के साथ आरंभ हुए योगा दिवस के कार्यक्रम, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -