पाकिस्तान को नसीहत, कश्मीर को छोड़ो कराची पर ध्यान दो
पाकिस्तान को नसीहत, कश्मीर को छोड़ो कराची पर ध्यान दो
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान द्वारा बार-बार कश्मीर का राग अलापने पर पाक को अपने ही घर में नसीहतें मिलने लगी है। पाक से निर्वासित किए जा चुके मुत्तैहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन ने सरकार से अपील की है कि वो कश्मीर की बजाए कराची की चिंता करें। उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

अल्ताफ ने कहा कि पाकिस्तान में रोजाना मुजाहिरों पर हमले हो रहे है। पाकिस्तानी सेना मुजाहिरों और उनके पार्टी नेताओं को निशाना बना रही है। उनकी बेदर्दी से हत्या कर रही है। इसमें पंजाबी मुसलमानों का दबदबा कायम है। शनिवार को अल्ताफ हुसैन के समर्थकों ने इस मुद्दे को लेकर अमेरिकी व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान पाक सेना और अल्ताफ समर्थकों के बीच झड़पें भी हुई। जिसके बाद बीच बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा। इस प्रदर्शन से पहले अल्ताफ हुसैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही वे अमेरिका का दौरा करेंगे। बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया ने अल्ताफ हुसैन को पूरी तरह ब्लैक आउट कर रखा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -