इलाहाबाद बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 1823 करोड़ का घाटा, बैड लोन निकला वजह
इलाहाबाद बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 1823 करोड़ का घाटा, बैड लोन निकला वजह
Share:

नई दिल्ली: देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में शुमार इलाहाबाद बैंक को वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बड़ा घाटा हुआ है, सितंबर तिमाही के दौरान बैंक को 1822.71 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, बैड लोन पर उच्च प्रावधानों के चलते बैंक को यह घाटा वहन करना पड़ा है, इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में इलाहाबाद बैंक ने 70.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्शाया था.

खरीदारी से चमका बाज़ार, सेंसेक्स 331 और निफ़्टी 100 अंक बढ़कर बंद

वहीं अगर जून तिमाही से तुलना की जाए तो इलाहाबाद बैंक का घाटा वर्तमान में थोड़ा कम हुआ है, जो कि उस तिमाही में 1944.37 करोड़ रुपये रहा था. इलाहाबाद बैंक ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि बैंक की टोटल इनकम भी समीक्षाधीन अवधि के दौरान गिरकर 4410.72 करोड़ रुपये पर आ गई जो कि बीते वित्त वर्ष में 5067.78 करोड़ रुपये थी. 30 सितंबर 2018 तक बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन परफार्मिंग एसेट्स) बढ़कर 17.53 फीसद पर पहुंच गया जो कि पिछले वर्ष 14.10 फीसद ही था. हालांकि बैंक का नेट एनपीए या बैड लोन में कमी आई है, ये पिछले साल 8.84 फीसद की तुलना में इस साल गिरकर 7.96 फीसद पर आ गया है.

सोमवार को गिरावट के बाद आज संभला बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप में दिखी रिकवरी

अगर मूल्य के संदर्भ में बात करें तो ग्रॉस बैड लोन सितंबर में खत्म हुई तिमाही (वित्त वर्ष 2018-19) के लिए 27236 करोड़ रुपये रहा जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 21454.27 करोड़ रुपये था. वहीं सितंबर तिमाही में नेट एनपीए 11082.74 करोड़ रुपये रहा है जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 12662.18 करोड़ रुपए था, जो इस साल कम हो गया है. 

खबरें और भी:-

आज फिर सोने-चांदी के दामों के आई भारी गिरावट, मांग में रही कमज़ोरी

रेपो रेट को यथावत रख सकती है आरबीआई, बैंकों की बढ़ सकती है मुश्किलें

सॉफ्टबैंक कॉर्प लाएगा अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -