नेपाली राष्ट्रपति की अपील  'एक सप्ताह में नई सरकार चुनें सभी पार्टियां'
नेपाली राष्ट्रपति की अपील 'एक सप्ताह में नई सरकार चुनें सभी पार्टियां'
Share:

काठमांडू : नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव ने देश की सभी पार्टियों से अपील की है कि वे एक सप्ताह के अंदर सर्वसम्मति से नई सरकार चुन ले. यादव ने कहा कि मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि वह एक सप्ताह के अंदर सर्वसम्मति से नई सरकार का चुनाव कर लें. ऐसा न होने पर संसद बहुमत के आधार पर सरकार चुनने की प्रक्रिया करेगी.

इससे पहले नेपाल के PM सुशील कोईराला ने संसद में कहा कि वह राष्ट्रपति राम बरन यादव से संसद से नए प्रधानमंत्री के चयन की प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा 'मैंने नया संविधान लागू करने की जिम्मेदारी के साथ प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया था. मैं इस बात के लिए प्रतिबद्ध था कि संविधान के लागू होने के बाद पद छोड़ दूंगा.

अब क्या होगा? 

नेपाल की संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री के नाम पर आम राय बनाने के लिए एक सप्ताह के अंदर संसद की बैठक बुलानी होगी. और यदि एक भी राजनीतिक पार्टी असहमत रहती है तो नई सरकार बनाने की प्रक्रिया रुक जाएगी. और यही एक राय नहीं बनती है तो प्रधानमंत्री का चुनाव बहुमत से होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -