दिल्ली पहुंची महाराष्ट्र की सियासी जंग, सोनिया गाँधी के आवास पर जुटेंगे कांग्रेस के सभी नेता
दिल्ली पहुंची महाराष्ट्र की सियासी जंग, सोनिया गाँधी के आवास पर जुटेंगे कांग्रेस के सभी नेता
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर गतिरोध अब भी जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना एक साथ मिलकर सरकार बनाना चाहती है, किन्तु अंतिम फैसला कांग्रेस करेगी। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी स्थित कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर महाराष्ट्र में सियासी हालत को लेकर बैठक हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में सियासी हालत को लेकर सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए। इस बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस वालों से कहा है कि हमने अपने महाराष्ट्र के नेताओं को आगे के मंथन के लिए दिल्ली बुलाया है, बैठक आज शाम 4 बजे की जाएगी।

वहीं, एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि कांग्रेस से वार्ता करने के बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस MLA शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने के पक्ष में दिखाई दे रही है। एनसीपी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा कि हम कांग्रेस के किसी फैसले पर पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमने साथ चुनाव लड़ा और जो भी फैसला किया जाएगा, वह साथ में मिलकर लिया जाएगा।

अयोध्या फैसला: कभी कारसेवक रहे आमिर की ओवैसी को नसीहत, कहा- खैरात नहीं मुआवज़ा है 5 एकड़ जमीन

कर्नाटक उपचुनाव में नया ट्विस्ट, सिद्धरमैया से मिले भाजपा के दो पूर्व MLA, माँगा कांग्रेस का टिकट

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की मांग, अयोध्या में बनाया जाए इंटरनेशनल एयरपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -