'बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज शुरू किए जाएंगे': नितीश कुमार
'बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज शुरू किए जाएंगे': नितीश कुमार
Share:

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बीते शनिवार को एक संबोधन में कहा, 'राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल का विस्तार किया जाएगा अन्य जगहों पर बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेजों को भी शुरू किया जाएगा।' जी दरअसल बीते शनिवार को मुख्यमंत्री ने राजगीर में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व 2021 का उद्घाटन करते हुए कहा, 'राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल की स्थिति देखने के बाद हमने इसके विस्तार का निर्णय लिया। उसकी व्यवस्था को बेहतर करना हमलोगों का दायित्व है।' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'राजकीय तिब्बी कॉलेज को शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज कैंपस के बगल में 10 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है। डेढ़ से दो साल में भवन का निर्माण होने के बाद इसे नए कैंपस में शिफ्ट कर दिया जाएगा।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल राजकीय तिब्बी कॉलेज के बीच की सड़क को ध्यान में रखते हुए दोनों भवनों को आवागमन के लिए ऊपर से जोड़ा जाएगा, जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो। इस प्रकार राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल का न सिर्फ विस्तार होगा, बल्कि यह देखने में काफी सुंदर भी लगेगा।'

आगे उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि, 'अन्य जगहों पर बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेजों को शुरू किया जाएगा। राजकीय राय बहादुर टुनकी साह होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, दरभंगा एवं राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, बेगूसराय के विस्तार एवं विकास के लिए कैबिनेट से 838 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।' इस दौरान उन्होंने कहा, 'राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पटना के साथ-साथ भागलपुर के राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।' आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'राजगीर में पंचपर्वत है। बयहां जड़ी बूटियों का अपार भंडार है।'

तेजस्वी यादव ने कर ली सगाई, सामने आई तस्वीरें

1000 करोड़ मांगने के बाद अब शराबबंदी पर मांझी ने उठाया सवाल

ओडिशा विधानसभा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -