अलीगढ़ का ताला अब होगा और भी ज्यादा मजबूत, खोलने के लिए करना होगा इस चीज का इस्तेमाल
अलीगढ़ का ताला अब होगा और भी ज्यादा मजबूत, खोलने के लिए करना होगा इस चीज का इस्तेमाल
Share:

बात जब ताले की आती है, तो ख्याल अलगीढ़ भी आता है। आज भी मजबूती के केस में अलीगढ़ के ताले का नाम बहुत चलता है। इस ताले से जुड़ी स्टोरी को तो पीएम नरेंद्र मोदी भी सूना चुके है। अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में PM ने बोला था कि आज तक लोग अपने घर और दुकान की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ ताले पर विश्वास करते है। अब अलीगढ़ के स्मार्ट डोर लॉक इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।

लेकिन मार्केट में अब बायोमेट्रिक डोर लॉक की डिमांड में तेजी देखने को मिली है। यानी आपकी उंगली के टच से खुलने वाले ताले। अलीगढ़ में अब ऐसे ही ताले तैयार  किए जाने वाले है। इन नेक्स्ट जनरेशन लॉक में ताइवान की टेक्नोलॉजी और अलीगढ़ की मजबूती मिलने वाली है। अभी biometric और digital lock में चीन सबसे आगे है। तो चलिए जानते है इन लॉक्स की खासियत....

क्या है डिजिटल या बायोमेट्रिक डोर लॉक?: Biometric एक ऐसा सिस्टम है जो आपको Fingerprint को स्कैन करके उसका डेटा स्टोर करता है। इन ताले पर एक टच पैनल या स्क्रीन  भी दी जाती है, जिसमें थर्मल या ऑप्टिकल स्कैनर दिया जाता है। इसी पर Finger को रखा जाता है। स्क्रीन के अंदर लगे सेंसर आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन करके स्टोर डेटा से मिलाया जाता है। डेटा मैच होने के उपरांत लॉक खुल जाएगा। आधारकार्ड बनावाने या उसे अपडेट कराने के बीच biometric प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।

अलीगढ़ के तालों से चीन को मिलेगी चुनौती: अभी अलीगढ़ में Mechanical lock बनाए जाते है, जिन्हें चाबी से खोला या बंद कर सकते है। अब अधिकांश स्थानों पर स्मार्ट और डिजिटल लॉक का  उपयोग किया जाने लगा है। जिसके कारण से अलीगढ़ के तालों की डिमांड कम होने लगी है। हालांकि, ताइवान टेक्नोलॉजी जब इन तालों में जुड़ जाएगी तब ये स्मार्ट लॉक के सबसे बड़े खिलाड़ी चीन को डायरेक्ट टक्कर देने वाला है।

2027 तक 1.34 लाख करोड़ रुपए का होगा डिजिटल डोर लॉक का बाजार:  कोरोना वायरस महामारी के उपरांत  digital door lock की ग्लोबल मार्केट में डिमांड और भी तेजी से बढ़ने लगी है। 2020 तक इसका बाजार 3.3 बिलियन डॉलर (तकरीबन 24 हजार करोड़ रुपए) का हो चुका था। कहा जा रहा है कि 2027 तक इसका मार्केट 17.9 बिलियन डॉलर (तकरीबन 1.34 लाख करोड़ रुपए) का हो सकता है। यानी 2020 से 2027 तक इसमें कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 27.5% की होने वाली है। आने वाले 7 वर्षों में अमेरिकी बाजार में digital door lock का मार्केट 983.6 मिलियन डॉलर (करीब 7 हजार करोड़ रुपए) तक पहुंचने की संभावना है। जबकि, चीन में इसकी कम्पाउंड Anual ग्रोथ रेट (CAGR) 26.7% की होगी

Vivo जल्द ही लॉन्च करने वाला है अपना नया स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसकी खासियत

8GB RAM के साथ कई और शानदार फीचर्स लेकर जल्द ही लॉन्च होने वाला है सैमसंग का ये स्मार्टफोन

Whatsapp के बाद Truecaller यूजर्स के लिए लेकर आ रहा है नया फीचर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -