स्कुल के दिनों में आलिया को थी यह गंदी लत

बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट जो की अभी फिलहाल अपनी फिल्मो की शूटिंग के चलते काफी व्यस्त है. अभिनेत्री आलिया भट्ट वैसे भी शाहरुख़ के साथ में अपनी फिल्म 'डियर जिंदगी' की शूटिंग में व्यस्त है. आलिया ने अभी हाल ही में अपनी एक चर्चा के दौरान अपने स्कूली दिनों के बारे में विस्तृत से चर्चा की व एक हैरतअंगेज खुलासे में यह भी दोहराया की वह जब भी स्कुल जाया करती थी तो उन्हें कई बार बाथरुम में सोने के कारण सजा दी जाती थी.

आपको बता दे कि आलिया ने कहा की उन्हें अपनी इस समस्या व आदत के कारण काफी परेशानियों से भी दो चार होना पड़ा था. साथ ही आलिया ने यह भी कहा कि उन्हें एक बार तो टीचर ने बाथरूम में सोते हुए पकड़ लिया था. व फिर बाद में मुझे इसके लिए सजा भी मिली.

अभिनेत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि उन्हें सजा के चलते एक हफ्ते तक क्लास के सारे डेस्क साफ करने की सजा दी गई थी. व आलिया ने यह भी कहा की 'बच्चो कभी स्कूल में नहीं सोना. सोना है तो सिर्फ घर पर ही सोएं.'

फिरंग में फिर दिखेगा कपिल का रंग

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -