आलिया भट्ट पर बने यह मजेदार जोक्स पढ़कर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी
आलिया भट्ट पर बने यह मजेदार जोक्स पढ़कर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी
Share:

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज सभी जगह चर्चाओं में बनी है और ऐसा हो भी क्यों ना भाई आज आलिया का जन्मदिन जो है. आपको बता दें आलिया आज 26 साल की हो गई है. जी हां... उनका जन्म 15 मार्च को साल 1993 में फिल्म मेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान के घर हुआ था. आलिया शुरुआत से ही अपने चुलबुलेपन के कारण मशहूर रही है और कई बार उनके ऊपर जोक्स भी बने हुए हैं जो आज आलिया के जन्मदिन के अवसर पर खूब वायरल हो रहे हैं. हम आपके लिए आज आलिया के ऊपर बने हुए अब तक के सबसे बेहतरीन जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.  

1. आलिया भट्ट और राहुल गाँधी दोनों मिले
राहुल : कोई मजेदार बात सुना ना.

आलिया : पता है, बचपन में मैं छत
से नीचे गिर गयी थी...

राहुल गाँधी : क्या...?
फिर तू बच गयी या मर गयी थी.

आलिया : मुझे क्या पता यार, मैं तो बहुत छोटी थी.
राहुल : ओह हाँ, मैं तो भूल ही गया था.

2. टीचर : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ??
पप्पू : आलिया भट्ट.

टीचर ने डंडा निकला,
इतने दिन में यही सीखा है…

दूसरा : सर ये तोतला है,
ये बोल रहा है : "आर्यभट्ट".

3. राहुल : मेरे को एक बात कहनी है.
आलिया : बोल ना शर्माता क्यों है

राहुल : मेरे साथ कॉफी पे चलेगी
आलिया : नहीं बाबा...
कॉफी गर्म होती है, मेरे पैर जल जायेंगे.

4. आमिर खान आलिया से मिला...
आलिया : आमिर तुम्हारी 'दंगल' फिल्म बहुत अच्छी थी.

आमिर : अरे तुमने मेरी फिल्म 'पी के' नहीं देखी क्या
आलिया : फिल्म देखी थी,
पर पीके नहीं देखी क्योंकि मैं शराब नहीं पीती.

5. राहुल गाँधी : अब GST आने वाला है.
आलिया : ये GST तो पहले भी था.

राहुल गाँधी : तुझे GST का मतलब भी पता है
आलिया : हाँ पता है.

राहुल गाँधी : क्या है ?
आलिया : GoodNight SweetDreams TakeCare….

दोस्तों को बुलाया पार्टी के लिए और खिलाया अपना ही कटा हुआ पैर...

यहां मिल रही आपकी फेवरेट जॉब, इतने से काम के मिलेंगे लाखों रूपए

लड़की को हुई ऐसी अजीबोगरीब बीमारी कि बन गई बिल्ली, करती है अजीबोगरीब हरकते

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -