16MP कैमरे और 3GB रैम के साथ Alcatel ने लॉन्च किये अपने दो नए स्मार्टफोन
16MP कैमरे और 3GB रैम के साथ Alcatel ने लॉन्च किये अपने दो नए स्मार्टफोन
Share:

Alcatel कम्पनी ने अपने दो स्मार्टफोन Idol 4 और Idol 4S स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है. इन दोनों स्मार्टफोन के साथ कम्पनी ने विंडोज 10 2 इन 1 टैबलेट Alcatel Plus 10 लॉन्च किया है. Idol 4 स्मार्टफोन की कीमत 21,300 रुपए है. Idol 4S स्मार्टफोन की कीमत 34,300 रुपए है. इन दोनों स्मार्टफोन में बॉडी ग्लास डिजाइन और मैटल फ्रेम मिलेगा. इसे रोज गोल्ड, डार्क ग्रे और मेटल सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है.

Buy Alcatel Idol Mini From Flipkart

idol 4 स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5.2 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट, 3GB रैम, 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इनबिल्ट मैमोरी को 512GB तक बढ़ा भी सकते है. इस स्मार्टफोन में 16MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Buy Alcatel One Touch Idol 6030A From Amazon

idol 4S स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5.5 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टाकोर चिपसेट, 3GB रैम, 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते है. इसमें 16MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Buy Idea Alcatel Aurus III from Snapdeal

इस स्मार्टफोन में 3000mah की बैटरी दी गई है. Alcatel Plus 10 टैबलेट के फीचर इस तरह है इसमें 10 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, इंटेल का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 32GB इंटरनल मैमोरी, 8180mah की बैटरी दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Micro USB, HDMI port जैसे फीचर दिए गए है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -