चौथा आतंकी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
चौथा आतंकी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Share:

कोलकाता : आखिर कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सफलता मिल ही गई और उसने नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे अलकायदा के चौथे आतंकी मोहम्मद अफताब खान उर्फ उमर फारूख उर्फ माही को गिरफ्तार कर ही लिया.

बता दें कि इससे पहले कोलकाता में शमशाद, रियाज और शहादत की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को पकड़े गए तीसरे आतंकी शहादत हुसैन से पूछताछ के बाद पुलिस को माही के बारे में पता चला था. इसके बाद पुलिस ने हावड़ा स्टेशन के ठीक पास स्थित शिवम होटल में उसके बाकी के दो फरार आतंकियों सजल और नयन के साथ ठहरने की जानकारी मिलने पर उक्त होटल में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे आज बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि गिरफ्तार किए गए चौथे आतंकी उमर फारूख के पास भी बंगाल का आधार कार्ड है. हालाँकि उसने मोहम्मद आफताब खान के नाम से आधार कार्ड बनवा रखा था. उसी के आधार पर वह शिवम होटल में ठहरा था. जबकि उसका असली नाम उमर फारूख है, तथा वह भी बांग्लादेश का ही निवासी है. कोर्ट से रिमांड मिलने पर उससे जब सख्ती से पूछताछ की जाएगी तो कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलेंगी.

यह भी देखें

पश्चिम बंगाल में लगातार 3 बम ब्लास्ट

गजब : 9 किलो का बड़ा सा रसगुल्ला बना कर बनाया रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -