वाह रे पाकिस्तान ! आतंकी संगठनों पर लगाया बैन

इस्लामाबाद : जो पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी संगठनों को करने देता है अब उसी पाकिस्तान ने दो आतंकी संगठनों पर बैन लगा दिया है। ये आतंकी संगठन तालिबान और अलकायदा से जुड़े हुये है। बताया गया है कि पाकिस्तान ने जमात उल अहरार तथा लश्कर ए झांगवी अल अलामी पर प्रतिबंध लगाते हुये पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे इनकी हर गतिविधियों पर नजर रखे।

गौरतलब है कि आतंकी गतिविधियों को प्रश्रय देने के लिये पाकिस्तान भारत समेत दुनिया भर में विरोध का सामना कर रहा है। पाकिस्तान से प्रकाशित समाचार पत्र डाॅन में आतंकी संगठनों को प्रतिबंधित करने संबंधी खबर का प्रकाशन हुआ है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि जिन आतंकी संगठनों पर बैन लगाया गया है वे बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों में हुये घातक हमलों में शामिल है।

सूत्रों की यदि माने तो पाकिस्तान अब अपनी छबि बदलने का प्रयास कर रहा है, ताकि आतंकवाद के मुद्दे पर उसे और अधिक विरोध न झेलना पड़े। मालूम हो कि हाल ही में अमेरिका ने भी पाकिस्तान को यह चेतावनी दी है कि वह अपनी जमीन का उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिये न होने दें।

पाकिस्तान के दावे को भारत ने किया खारिज

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -