जिसका कभी क्षय नहीं होता उसे अक्षय कहते हैं।इस दिन महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भी विशेष अनुष्ठान होता है जिससे अक्षय पुण्य मिलता है। इस दिन शुभ कार्यों के अलावा प्रमुख रूप से शादी, स्वर्ण खरीदने, नया सामान, गृह प्रवेश, पदभार ग्रहण, वाहन क्रय, भूमि पूजन तथा नया व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं।यदि आप भी चाहते है कि आप पर भी देवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद बरसे तो ये एक उपाय जरूर कीजिये |
यह उपाय आप अक्षय तृतीया या किसी भी शनिवार को कर सकते है | इस उपाय के करने से आपको क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी साथ ही आपका भविष्य भी मज़बूती कि और अग्रसर होगा |
उपाय : सुबह में नित्य क्रिया से मुक्त होकर स्नान करके अपनी लम्बाई के अनुसार काला धागा लेले | इसके बाद इस धागे को नारियल पर लपेटकर इसकी पूजा अर्चना करे और उसके बाद इसे किसी नदी या तालाब के पानी में बहा दे | ध्यान लगाकर हनुमान जी पाठ भी करे और अपनी कर्ज़ा मुक्ति और सफलता के लिए प्रार्थना भी कीजिये |
अक्षय कुमार पर भारी पड़ गया तैमूर, करीना ने किया चैलेंज
'पिया तोसे नैना लागे रे' गाने पर जमकर थिरकी नेहा मर्दा
भगवान हनुमान लेकर आये थे इस देवी को श्रीलंका से श्रीनगर