भोपाल : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात करते हुये बच्चों को दुलारा। वे करीब आधे घंटे से अधिक मुख्यमंत्री के आवास पर रहे तथा बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। अक्षय के साथ टाॅयलट एक प्रेम कथा फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की समेत निर्माता रजनीश खनूजा और अनिल नायडू भी रहे।
अक्षय के सीएम निवास आने की जानकारी स्वयं शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार बीते कुछ दिनों से मथुरा के नंदगाॅंव में टाॅयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग कर रहे है। शूटिंग में से कुछ क्षण उन्होंने बच्चों के लिये निकाला।
प्रदेश में शूटिंग करेंगे अक्षय
अक्षय कुमार मध्यप्रदेश में अगली फिल्म की शूटिंग करना चाहते है और वे शिवराज से अनुमति लेने के लिये ही अचानक भोपाल पहुंचे। बताया गया है कि शिवराज ने उन्हें मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग करने की अनुमति दे दी है। अक्षय का कहना है कि वे अपनी नई फिल्म में मध्यप्रदेश के कलाकारों को भी मौका देंगे। जानकारी मिली है कि टाॅयलट एक प्रेम कथा के निर्देशक बाल्की की अगली फिल्म में अक्षय के साथ अमिताभ भी है। फिल्म शूटिंग के लिये महेश्वर और ओंकारेश्वर का चयन कर लिया गया है।