गोवा में आयोजित होने वाले 48 वे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह मंगलवार को हुआ. फेस्टिवल का समापन बेहद ही खास और शानदार तरीके से हुआ. समापन में सदी के महानायक 'अमिताभ बच्चन' को 'साल के भारतीय फिल्म शख्सियत पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. इस दौरान बॉलीवुड और राजनीति की बड़ी-छोटी हस्तिया भी शामिल थी.
इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने बिग बी के साथ अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया था और इस किस्से को सुनने के बाद बिग बी बहुत ही खुश हो गए थे. लेकिन इसके बाद अक्षय ने कुछ ऐसी हरकत की जिससे महानायक को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. नहीं-नहीं जैसा आप सोच रहे है ऐसा कुछ भी नहीं है दरअसल किस्सा शेयर करने के बाद अक्षय ने बिग बी के पैर छुए थे जिसके बाद महानायक ने उन्हें गले लगा लिया.
embarrassed that Akshay does this .. no Akshay this is not done
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)
इसके बाद अक्षय के फैंस ने सोशल मीडिया पर बिग बी के पैर छूटे हुए फोटोज शेयर कर दी और उन फोटोज को बिग बी ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि, ''शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ये किया.. नहीं अक्षय को ऐसा नहीं करना चाहिए था." बस अक्षय की इसी हरकत को लेकर बिग बी भावुक हो गए. वैसे इनके फिल्म फ्रंट की बात करे तो जल्द ही अक्षय फिल्म 'पैडमेंन' और '2.0' में नजर आने वाले है, वही अमिताभ बच्चन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आएंगे.
से जुडी चटपटी और , फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा , विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर