नेशनल अवार्ड में अक्षय बेस्ट एक्टर और सोनम की 'नीरजा' सर्वश्रेष्ठ फिल्म
नेशनल अवार्ड में अक्षय बेस्ट एक्टर और सोनम की 'नीरजा' सर्वश्रेष्ठ फिल्म
Share:

बॉलीवुड का सबसे बड़ा त्यौहार नेशनल अवार्ड्स प्रोग्राम ही होता है. जिसका सालभर सभी सेलिब्रिटी इंतज़ार करते ही रहते है. लेकिन अब सभी का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. जी हाँ 64वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान शुक्रवार को हो गया है. जिसमे अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर और नीरजा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला है. 

हम आपको जानकारी दे दे की अक्षय को फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. वही सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को बेस्ट फिल्म के नाम से नवाजा गया है. तथा उत्तर प्रदेश को इस बार मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट घोषित किया गया है. साथ ही दंगल फिल्म से बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए जायरा वसीम को चुना गया.

इस बार स्पेशल इफेक्ट्स कैटेगरी में अजय की फिल्म 'शिवाय' को बेस्ट फिल्म के तौर पर चुना गया. साथ ही बाल फिल्म में सबकी पसंदीदा 'धनक' ये अवार्ड अपने नाम करने में कामयाब रही. 
इनके अलावा और भी कई अवार्ड्स कई लोगो ने जीते आइये हम आपको बताते है उनकी एक शार्ट लिस्ट

* बेस्ट एडिटिंग - मराठी फिल्म वेंटिलेटर
* बेस्ट क्र‍िटिक - धनंजय 
* बेस्ट किताब - लता सुरगाथा
* बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स - शिवाय 
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - जायरा वसीम(दंगल)
* बेस्ट सन्देश देयक फिल्म - पिंक  
* बेस्ट चाइल्ड फिल्म - धनक 
⁠⁠⁠⁠* बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड - सुरभ‍ि (मलयालम)
* बेस्ट एक्टर - 'रुस्तम' के लिए अक्षय कुमार 
* बेस्ट हिंदी फिल्म - नीरजा 

तापसी अपनी फिल्म नाम शबाना की सफलता पर कह रही ये बातें

अक्षय को नेशनल अवार्ड मिलने पर ट्विंकल खन्ना कन्फ्यूज

दंगल की गीता फोगाट को नेशनल अवार्ड

Birthday पर देखिये जितेन्द्र के फिल्मी फोटो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -