अपने कॅरियर कि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे अक्षर पटेल
अपने कॅरियर कि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे अक्षर पटेल
Share:

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन का फायदा भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को मिला है और वह वनडे गेंदबाजों के लिये जारी आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुँच गए है. पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट हासिल किये थे. इसी के साथ वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से महज तीन स्थान पीछे हैं.

इसके अलावा जसप्रीत बुमरा और धवल कुलकर्णी ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद छलांग लगाई है. तेज गेंदबाज बुमरा सीरीज में नौ विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज थे, वह 125 पायदान से 97वें स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि कुलकर्णी पांच विकेट लेकर 88वें स्थान पर पहुंच गये है.

बता दे कि इस समय वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए है, वहीँ दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर तीन पायदान की छलांग से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इमरान ताहिर ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के बीच चल रही त्रिकोणीय सीरीज में 13 विकेट हासिल किये हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -