भाजपा की वर्चुअल रैलियों पर भड़के अखिलेश, दिलाई झारखंड के चुनावी नतीजों की याद
भाजपा की वर्चुअल रैलियों पर भड़के अखिलेश, दिलाई झारखंड के चुनावी नतीजों की याद
Share:

लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच बिहार चुनाव को देखते हुए की गई भाजपा की वर्चुअल रैली पर विपक्ष ने जोरदार हमला बोल दिया है। विपक्ष का आरोप है कि जब देश में कोरोना संकट है, ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए झारखंड के नतीजों की याद दिलाई है, जिसमें भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी।

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि, 'झारखंड में बुरी तरह चुनाव हार चुकी भाजपा  बिहार में भी जनता का विरोधी रुख़ समझ रही है, इसीलिए वो 150 करोड़ रुपए की ‘वर्चुअल रैली’ करके अपने धन-बल का प्रदर्शन कर विपक्ष का मनोबल तोड़ना चाहती है. बिहार में भाजपा का तथाकथित गठबंधन गुटबाज़ी और परस्पर अविश्वास का त्रिकोण बन गया है.' एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि  'यदि उप्र की रूढ़िवादी भाजपा सरकार वैज्ञानिक-दृष्टिकोण के ख़िलाफ़ दुराग्रह न रखते हुए सपा की लैपटॉप बाँटने की दूरदर्शी योजना जारी रखती तो कोरोनाकाल में शिक्षा गाँव-गाँव तक पहुँचती रहती. इस भाजपाई गलती ने युवाओं का 1 साल बर्बाद कर दिया है, जिसका जवाब ये पीढ़ी आगामी चुनाव में देगी.'
 
इसी के साथ सपा प्रमुख ने मोदी सरकार के नारे 'सबका विश्वास' को भी निशाने पर लिया है, इस ट्वीट को उन्होंने पिन कर रखा है। अखिलेश ने लिखा है कि, 'ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए। जिन ग़रीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊँचाईयों पर पहुँचने के बाद, संकट के समय में भी उन ग़रीबों की अनदेखी करना अमानवीय है। ये 'सबका विश्वास' के नारे के साथ विश्वासघात है।'

 

कनाडा की सांसद में बोलीं रूबी सहोता- ऑपरेशन ब्लू स्टार में हुआ था मानवाधिकार का हनन

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज़, भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार

हिंसा रोकने के लिए वाशिंगटन में 10 हज़ार सैनिक उतारना चाहते थे ट्रम्प, अधिकारियों ने दी थी ये सलाह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -