'चौवन गुजरे-छह महीने बचे', योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर बोले अखिलेश यादव
'चौवन गुजरे-छह महीने बचे', योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर बोले अखिलेश यादव
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आज यानी 19 सितंबर को साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में पूरे UP में इस समय उत्साह की लहर है। ऐसे में इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। वहीं दूसरी तरफ सपा विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरने की कोशिश की। जी दरअसल आज ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बयान देते हुए कहा, 'इस जुमलेबाज और दंभी सरकार के छह महीने बचे हैं।' जी दरअसल आज यानी रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया।

इस ट्वीट में वह लिखते हैं, ''चौवन गुजरे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, गरीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोजगारी, महंगाई, नफरत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज सरकार के।'' केवल यही नहीं बल्कि अखिलेश ने आगे यह भी लिखा है, ''नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास।''

वहीं इससे पहले एक ट्वीट में अखिलेश ने लिखा था, ''जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित 'दमदार' बनाम 'दुमदार' की समस्या पर होगा।'' आप सभी को बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सरकार अपना साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। प्रदेश के लिए सुरक्षा और सुशासन सबसे महत्वपूर्ण था। हम इन साढ़े चार साल में परसेप्शन बदलने का काम किया है। ये पूरी टीम वर्क का नतीजा है की सरकार इस मुकाम पहुंच पाई है।'

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'ये वही उत्तर प्रदेश है जहां पेशेवर माफिया और अफरादी दहशत का मौहौल बनाए थे। आपने पिछली सरकार का कार्यकाल भी देखा होगा, जहां हर 3 दिन में एक दंगा होता था, लेकिन हमारी सरकार आने पर आज तक कोई दंगा नहीं हुआ। 1800 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। सरकार पूरी तरह से लोक कल्याण के लिए संकल्पित है। सरकार ने हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया।'

रयान रेनॉल्ड्स ने माना- हॉलीवुड करता है बॉलीवुड को कॉपी, कंगना रनौत ने भी साधा निशाना

11 राज्यों में सेरोटाइप-2 डेंगू ने मचाया कहर, केंद्र सरकार ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

बिहार: नाबालिग छात्रा संग दुष्कर्म नहीं कर पाया टीचर तो काटा गाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -