'पहले से अधिक होगा चाचा शिवपाल का सम्मान': अखिलेश यादव
'पहले से अधिक होगा चाचा शिवपाल का सम्मान': अखिलेश यादव
Share:

इटावा: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बीच सुलह होने के संकेत साफ़-साफ़ दिखाई दे रहे हैं। जी दरअसल अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह के साथ गठबंधन कि खबरें इस समय जोरों पर हैं। अब इन सभी के बीच अखिलेश यादव ने कहा है कि, 'सभी छोटे दलों को साथ लिया जाएगा। चाचा का भी एक दल है। इसको भी साथ लाने का काम करेंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'पहले से ज्यादा चाचा शिवपाल का सम्मान किया जाएगा। पूरी कोशिश करूंगा कि उन्हें भी चुनाव में साथ लिया जाएगा।' आप सभी को बता दें कि अखिलेश ने अपने पैतृक गांव सैफई में पार्टी नेताओं को दिवाली के मौके पर बधाई देने के बाद मीडिया से बातचीत में यह सब बातें कहीं।

उन्होंने यह भी कहा, 'ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक बड़ा कार्यक्रम किया है। समाजवादी पार्टी कोशिश है जितने भी दल है उनको जोड़ा जाए और सौभाग्य के चाचा का भी एक दल है। उस दल को भी साथ लेने का काम करेंगे। पूरा सम्मान होगा, उनका ज्यादा से ज्यादा सम्मान करने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे, यह मेरा भरोसा है। अभी हम छोटे दलों से जिस प्रकार से गठबंधन कर रहे हैं। उसी तरह से उनको साथ लेकर गठबंधन करेंगे। एक सवाल पर कहा नेता जी (मुलायम सिंह यादव) का जन्मदिन तो बाद में आएगा हम तो आज ही बोल दे रहे चाचा का पूरा सम्मान किया जाएगा।'

यूपी में चाचा-भतीजे ने मिलाया हाथ, विधानसभा चुनाव में शिवपाल के साथ होंगे अखिलेश

अखिलेश के 'जिन्ना' को नहीं जानते चाचा शिवपाल यादव

जगजाहिर है अखिलेश का बचपना, CM की कुर्सी पर बैठकर 5 साल तक वीडियो गेम खेला - भाजपा नेता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -