लखनऊ : यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार शाम को कहा कि हमने मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा किया था.लेकिन इसमें कुछ कानूनी अडचने हैं. संविधान में संशोधन की जरूरत है. सब मिलकर रास्ता निकालेंगे.
इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी ने आयोजित संगोष्ठी में सीएम ने कहा कि 20 फीसदी आबादी के लिए हम लड़ते रहेंगे. सरकार सभी योजनाओं में इन्हें 20 फीसदी भागीदारी दे रही है.मुस्लिमों को आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है.कुछ ताकतें हमारे खिलाफ काम कर रही है जिसे मुस्लिम समझ रहे हैं.
सीएम यादव ने कहा कि सरकार बुनकरों को मुफ्त बिजली और बीमा की सुविधा देने पर विचार कर रही है. मऊ में बिजली के तार भूमिगत करा रहे हैं, ताकि बुनकरों को सुविधा हो सके.